सोनभद्र। उपायुक्त उद्योग विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के तहत कालीन हस्तशिल्पियों, उद्यमियों एवं कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान करने हेतु 06 जनवरी 2026 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।साक्षात्कार प्रातः 11 बजे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, सोनभद्र में होगा। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि वे आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति, आय एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज दो प्रतियों में लेकर उपस्थित हों।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
