सोनभद्र। जनपद के दुद्धी थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के एक बड़े और संगठित नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना दुद्धी पुलिस ने 65 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब की खेप से जुड़े मुकदमे में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रकरण की शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब रजखड़ घाटी, हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर प्रथम मोड़ के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची दुद्धी पुलिस ने ट्रक संख्या UP 63 T 6441 की जांच की, तो उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी पाई गई। ट्रक से मैकडॉवेल्स नंबर-1 और रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 326 पेटियां तथा 169 प्लास्टिक बोरियों में भरी 15,669 बोतलें बरामद की गईं, जिसकी कुल मात्रा लगभग 5960 लीटर आंकी गई। ट्रक और शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई गई।
बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-308/2025 अंतर्गत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना में ट्रक चालक योगेन्द्र सिंह, ट्रक मालिक अजीत सिंह, दिल्ली स्थित फर्मों तथा अवैध शराब तस्कर बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी की संलिप्तता सामने आई।लगातार प्रयासों के बाद आज 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना दुद्धी पुलिस ने वांछित अभियुक्त बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी को रेलवे स्टेशन रोड, दुद्धी स्थित मंजू जायसवाल पत्ता गोदाम के सामने से सुबह करीब 8:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक मारुति ब्रेजा कार, एक कीपैड मोबाइल, एक रेडमी एंड्रॉयड फोन, एक आईफोन तथा 4100 रुपये नगद बरामद किए गए।पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध शराब तस्करी के संगठित नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
