एनटीपीसी बाढ़ में अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी स्वीटी कुमारी को किया गया सम्मानित

पटना। एनटीपीसी बाढ़ में दिनांक 30 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट 2025  के दौरान,  देश की युवा रग्बी खिलाड़ी स्वीटी कुमारी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़) ने सम्मानित किया। विदित हो कि ‘इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का प्रतिष्ठित खिताब पाने वाली वह भारत की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं। बाढ़, पटना, बिहार के एक छोटे गाँव से निकलकर रग्बी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली स्वीटी कुमारी ने युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर दिखाया है। अपने अभ्यास के लिए उन्होंने एनटीपीसी बाढ़ के ओजस नगर टाउनशिप क्रिकेट ग्राउंड का इस्तेमाल किया। उनके इस उपलब्धि को देखते हुए एनटीपीसी बाढ़ के स्पोर्ट्स काउंसिल ने उन्हें 10 हज़ार रुपये का चेक प्रदान करके सम्मानित किया।

आपको बता दें कि स्वीटी ने सिंगापुर, ब्रुनेई, फिलीपींस, इंडोनेशिया और लाओस में एशिया रग्बी अंडर-18 गर्ल्स चैंपियनशिप में भाग लिया है। विदित हो कि एनटीपीसी बाढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *