एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन 

 हजारीबाग। एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2025 का गरिमापूर्ण ढंग से आयोजन    किया गया। इस अवसर पर परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़ी संख्या में संविदा श्रमिकों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह   सुब्रत कुमार दास रहे। अपने संबोधन में उन्होंने सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं देते हुए परियोजना की उपलब्धियों में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “परियोजना की सफलता और लक्ष्यों की प्राप्ति में आप सभी श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।”

परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा कि परियोजना में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और यहां सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा उपाय लागू हैं। उन्होंने सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि वे कार्यस्थल पर पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर जीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर)  एस.के. दुबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सभी श्रमिकों को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारीगण, संविदा कर्मी एवं अन्य कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन सभी श्रमिकों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *