एनटीपीसी मौदा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह एवं सुरक्षा किट वितरण

नागपुर । एनटीपीसी मौदा में प्रबंधन कर्मचारी और संयंत्र श्रमिकों को एकत्रित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। परियोजना प्रमुख हिम्मत सिंह चौहान एवं जीएम (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस) का हार्दिक स्वागत किया गया और उन्होंने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत से हुई, इसके पश्चात डीडीजीएम (विजिलेंस) ने ईमानदारी एवं टीमवर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद एचआर विभाग ने श्रमिक अधिकारों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया और सुरक्षा विभाग ने व्यवहार-आधारित प्रशिक्षण तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया से सम्बंधित सामान्य जागरूकता पर मुख्य अंक साझा किए।

मुख्य भाषण में  हिम्मत सिंह चौहान ने एनटीपीसी मौदा के संचालन और विकास में प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने श्रमिकों की निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सतत मेहनत संयंत्र की सफलता की आधारशिला है।

समारोह की विशेष आकर्षण थी ऑन-साइट सभी श्रमिकों को सुरक्षा किट का वितरण, जिससे एनटीपीसी की स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दृढ़ता से दर्शाया गया। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख  हिम्मत सिंह चौहान, जीएम (ओ एवं एम), डीडीजीएम (विजिलेंस), सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण तथा संयंत्र श्रमिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *