फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर अपने संविदा श्रमिकों के सशक्तिकरण और कल्याण को समर्पित एक सारगर्भित एवं जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन एनटीपीसी की समावेशी और सम्मानजनक कार्य संस्कृति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख अतुल कमलाकर देसाई के स्वागत संबोधन से हुई, जिन्होंने श्रमिकों के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे भुवनेश वर्श्नेय, सहायक भविष्य निधि आयुक्त, फरीदाबाद, जिन्होंने भविष्य निधि अधिनियम (PF Act) की विस्तृत जानकारी दी और श्रमिकों द्वारा उठाए गए PF से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। वरिष्ठ प्रबंधक (अन्वेषण) द्वारा अद्यतन श्रम कानूनों और श्रमिकों के अधिकारों पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री निशांत गर्ग, उप महाप्रबंधक (O&M) भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक विशेष “सुझाव मेला” का आयोजन भी किया गया, जिसमें संविदा श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उपयोगी सुझाव व फीडबैक साझा किए। कार्यक्रम का समापन सभी संविदा श्रमिकों के लिए आयोजित भोज के साथ हुआ, जो उनके प्रति सम्मान और सराहना का प्रतीक रहा। एनटीपीसी फरीदाबाद अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ गरिमा, संवाद और विकास की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।