सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के 11 प्रोबेशनरी अधिकारियों / सहायक कमांडेंट्स के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।
ये अधिकारी वर्तमान में नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA), हैदराबाद में मूलभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और अपने पावर सेक्टर विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े विद्युत उत्पादन केंद्र, एनटीपीसी विंध्याचल का दौरा करने पहुंचे थे, ताकि वे विद्युत संयंत्र के परिचालन और सुरक्षा संबंधी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) ने एनटीपीसी की भारत की ऊर्जा परिवर्तन यात्रा और नेट-ज़ीरो लक्ष्यों की दिशा में निभाई जा रही अहम भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्टेशन के उत्कृष्ट प्रदर्शन, कार्बन-टू-मीथेनॉल संयंत्र, एफजीडी की स्थापना तथा राख के सतत उपयोग जैसी अग्रणी पहलों के बारे में जानकारी दी, जो एनटीपीसी की परिचालन उत्कृष्टता और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
मनीष कुमार राय, वरिष्ठ कमांडेंट (सीआईएसएफ) तथा सदाराम यादव, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) ने देश के महत्वपूर्ण ऊर्जा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सीआईएसएफ की रणनीतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी राकेश अरोड़ा, प्रमुख (मानव संसाधन – विंध्याचल); सुश्री मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन); पंकज कुमार, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) तथा नीरज कुमार झा, वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे। यह संवाद सत्र एनटीपीसी विंध्याचल और सीआईएसएफ के बीच समन्वय और परस्पर सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
