कला व्यक्ति के भावों को अभिव्यक्त करती है, दैनिक कार्यों के साथ ही अपने कला को भी आगे बढ़ाएं – सीएमडी जे. पी. द्विवेदी
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय की टीम विजेता तथा पेंच क्षेत्र की टीम रही उपविजेता,प्रतियोगिता में कुल 165 प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया
नागपुर। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में दिनांक 23 से 25 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीयसांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वेकोलि के सभी क्षेत्रों तथा मुख्यालय की कुल 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भजन, भारतीय लोकगीत, बंजो वादन, माउथ ऑर्गन, गजल, लाइट सॉन्ग, हास्य प्रहसन, ऑर्केस्ट्रा, खयाल, ध्रुपद, ठुमरी, रविन्द्र संगीत, नजरूल गीत, सिंथेसाइजर, गिटार, ट्रमफेट, तबला वादन, बासुरी वादन, के अतरिक्त भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य और कव्वाली जैसी की कुल 28 विधाओं की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें में कुल 275 कर्मियों ने भाग लिया।
अंतिम दिवस 25.07.2025 को इस प्रतियोगिता का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा सीवीओ अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने कहा कि कला व्यक्ति के भावों को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने सभी कलाकारों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दैनिक कार्यों के साथ ही अपने कला को भी आगे बढ़ाएं।
समापन समारोह के दौरान निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। अवसर विशेष पर वेकोलि संचालन समिति की ओर से एन. टी. मस्के द्वारा भी संबोधित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 165 प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता – 2025-26 में वेकोलि मुख्यालय की टीम विजेता तथा पेंच क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में वेकोलि संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के सदस्य, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष गण तथा बड़ी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।