एनसीएल निगाही परियोजना में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न

अपनी रुचि के खेलों को दिनचर्या में करें शामिल- मनीष कुमार*

सोनभद्र/सिंगरौली।मंगलवार को कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हुआ। यह 4 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 6 सितम्बर से 9 सितम्बर, 2025  तक आयोजित की गयी जिसमें टीम चैंपियनशिप, एकल और युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 192 मैच खेले गए जिनमें एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 164 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 145 पुरुष तथा 19 महिलाएं शामिल हैं।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान निदेशक (मानव संसाधन)  मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों से एनसीएल के नए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आह्वान किया । इसके अतिरिक्त उन्होने उपस्थित सभी को अपनी रुचि के खेल को दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित भी किया। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन/ कल्याण)  राजेश त्रिवेदी, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओऐआई प्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेंबर्स एवम् बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र ने विजेता तथा मुख्यालय ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया । साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में जयंत क्षेत्र से  मनीष कुमार विश्वकर्मा  ने प्रथम एवं अमलोरी क्षेत्र से  यश सती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त युगल प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में जयंत क्षेत्र से  मनीष कुमार विश्वकर्मा एवं दूधीचुआ क्षेत्र से  सूरज थापा पहले और मुख्यालय से  डी. एन. तिवारी और दूधीचुआ  से  एम के मधुकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा एकल प्रतिस्पर्धा (वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में एनएससी से डॉ. डी जे बोरा ने प्रथम एवं सीडबल्यूएस से  नरेश पाल ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। डबल प्रतिस्पर्धा (वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में झिंगुरदा से शंकर बदवथ एवं निगाही से  आलोक सिंह पहले और एनएससी से डॉ. डी जे बोरा एवं दूधीचुआ से  दिलीप कुमार त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा (अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में जयंत से श्री राजीब घोष प्रथम एवं मुख्यालय से  ए. के. सिन्हा द्वितीय रहे। डबल प्रतिस्पर्धा (अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में जयंत से  राजीब घोष एवं मुख्यालय से  ए. के. सिन्हा विजेता तथा निगाही से  बाल मुकुन्द गिरि एवं  बी के पटेल उप-विजेता बने।

इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एकल प्रतिस्पर्धा (महिला वर्ग) में मुख्यालय से सुश्री मोनोदीपा ने विजेता और सुश्री मनीषा छेत्री ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही डबल प्रतिस्पर्धा (महिला वर्ग) में मुख्यालय से मोनोदीपा और मनीषा छेत्री  ने पहला एवं मुख्यालय से सुश्री दिव्या पांडे और जयंत से सुश्री दीपशिखा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों का उत्साहवर्धन करने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसे अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *