डाला (सोनभद्र)।नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में 23 अक्टूबर 2025 को अध्यक्ष नगर पंचायत डाला फूलवंती गोंड द्वारा वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 8 में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 5 एवं 7 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत संचालित दो कार्यों तथा वार्ड नंबर 8 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से कराए जा रहे एक विकास कार्य का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यों में गुणवत्ता से संबंधित कमियां पाई गईं, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदारों को आवश्यक सुधार तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
