सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेठिगांव में शुक्रवार को जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया गया। जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके बाद ग्रामीणों को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।चौपाल में डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह ने विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन वीबी-जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के स्थान पर लागू इस नई योजना के तहत अब श्रमिकों को एक वर्ष में 125 दिन का रोजगार मिलेगा, जबकि पहले यह सीमा 100 दिन थी। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण श्रमिकों को अधिक रोजगार और बेहतर आजीविका का अवसर मिलेगा।प्रधान पति अनूप तिवारी ने बताया कि नई व्यवस्था में काम के दिनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही श्रमिकों के अधिकारों को और अधिक मजबूत व पारदर्शी बनाया गया है। योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।चौपाल में एडीओ एजी मो. इबराम ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बीडीओ लालजी शुक्ला, ग्राम प्रधान नीलम तिवारी, कृषि विभाग की नेहा रानी, एपीओ विनय मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी श्वेता गुप्ता, लेखपाल उमाशंकर वैसवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
