औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में पूरे उत्साह और जोश के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दीपक रंजन देहुरी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बीआरबीसीएल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा किया।
समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। सीआईएसएफ ने रोमांचक डेमो प्रस्तुत कर माहौल में जोश भर दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री देहुरी ने आसपास के गांवों के 16 विद्यार्थियों को ‘उत्कर्ष मेधावी पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इसके अलावा 5 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल भी प्रदान की गई, जो बीआरबीसीएल के सामाजिक जिम्मेदारी और सशक्तिकरण के संकल्प को दर्शाता है। इसी क्रम में 25 कर्मचारियों को ‘मेरिटोरियस अवार्ड’ से नवाजा गया। हाल में हुई मेधा प्रतियोगिता और पॉवर क्विज के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। सीआईएसएफ को परेड के लिए, बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए और संगिनी लेडीज क्लब को राष्ट्रगान गाने के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई। समारोह का समापन देशभक्ति और एकता की भावना के साथ हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री बिमल कुमार साहा ने एच टाइप कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
