, रेणुकूट। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लायंस स्कूल प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ क्लब सचिव बृजेश जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष नवीन जोशी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेसिडेंट लॉयन रॉबिन श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात लायंस स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दुर्गावती एवं उनके सभी सहयोगी टीचरों द्वारा तैयार किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ लायन सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि तथा क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया।
बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए क्लब की वरिष्ठ सदस्य एवं वाइस प्रेसिडेंट प्रदिप्ता मिश्रा ने बच्चों के लिए ₹2,500, वरिष्ठ लायन गोपाल सिंह ने ₹1,100 एवं प्रेसिडेंट द्वारा भी ₹1000 का पारितोषिक बच्चों को दिया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 27 बच्चों को लॉयन विनोद अग्रवाल द्वारा उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर डॉक्टर राकेश रंजन, लॉयन मुकुल श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, दीपक पांडे, सुनील अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गोपाल सिंह, कृष्णा ठाकुर, विष्णु मोदी, मनोज सिंह, एल पी गुप्ता, प्रकाश चंद्र गुप्ता, लॉयन दिलीप दुबे लॉयन, सुभाष राय, रवि शंकर तिवारी मुख्य रूप से क्लब की प्रथम महिला चारू श्रीवास्तव एवं शशि भी उपस्थित रहे। अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों के साथ मिठाई बाँटकर स्वतंत्रता दिवस का उल्लासपूर्वक समापन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
