सोनभद्र: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कोष से जुड़े सभी मामलों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।बैठक में पाक्सो एक्ट से संबंधित कुल 46 प्रकरण समीक्षा के लिए प्रस्तुत थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन मामलों में पीड़ितों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारु द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
