गौतमबुद्ध नगर।एनटीपीसी दादरी द्वारा 5 जनवरी 2026 को बालिका सशक्तिकरण अभियान (Girl Empowerment Mission – GEM) 2025–26 की शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ ऊर्जा भवन अतिथि गृह में किया गया। यह कार्यशाला बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में चल रहे GEM कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती के. दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), संजय कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), सरोज कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा परियोजना प्रभावित ग्रामों के 12 सरकारी विद्यालयों से चयनित 108 बालिकाओं ने सहभागिता की।

यह शीतकालीन कार्यशाला 9 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जिसके दौरान ग्रीष्मकालीन आवासीय शिविर में बालिकाओं को सिखाए गए विषयों का पुनरावर्तन तथा उनकी शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान बालिकाओं को संवाद कौशल, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि एनटीपीसी दादरी समाज के समावेशी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा GEM जैसी पहलें ग्रामीण बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं। यह कार्यशाला एनटीपीसी दादरी की सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता और बालिकाओं को सशक्त बनाने के सतत प्रयासों का प्रतीक है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
