चुर्क/सोनभद्र। जय ज्योति इंटर कॉलेज, चुर्क परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रशासनिक एवं शिक्षा जेसीआईसी चुर्क के सुधीर मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने क्रिकेट प्रतियोगिता का टॉस कराकर खेल की शुरुआत कराई। टॉस यमुना हाउस ने जीता और सोन हाउस के साथ पहला मुकाबला खेला गया।मुख्य अतिथि सुधीर मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बच्चों के लिए बेहद आवश्यक हैं। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन और टीम भावना का भी निर्माण होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अमिता पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
