श्री चैतन्य हाई स्कूल,एनटीपीसी, रामागुंडम में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन एवं छात्र मंत्रिमंडल अलंकरण समारोह आयोजित

करीमनगर। श्री चैतन्य हाई स्कूल, एनटीपीसी पीटीएस, ज्योतिनगर, रामागुंडम में दो प्रमुख कार्यक्रमों — स्कूल कम्पोजिट विज्ञान प्रयोगशाला के उद्घाटन एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय ने नव-निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया, साथ ही छात्र मंत्रिमंडल के सदस्यों को उनके पद एवं दायित्वों की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  चंदन कुमार सामंत, कार्यकारी निदेशक (आर एंड टी), एनटीपीसी लिमिटेड, रामागुंडम रहे। उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला के उद्घाटन के साथ-साथ छात्र परिषद के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया। श्री सामंत ने बाल्यकाल से ही नेतृत्व क्षमता विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर  प्रवीण के. चौधरी, उपमहाप्रबंधक-प्रभारी, मानव संसाधन विभाग एस.ए. राजू, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, और विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य  एन. उदय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने विद्यालय के सतत विकास में सहयोग प्रदान करने के लिए कार्यकारी निदेशक, मानव संसाधन टीम, टीएडी-सिविल एवं विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया। पूरा कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, गरिमा और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने एकजुट होकर भाग लिया और इसे सफल बनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *