बीएसएल अधिशासी निदेशक भवन के नवीकृत कैंटीन“आहारिका” का उद्घाटन

बोकारो । इस्पात संयंत्रमें कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन स्थित कैंटीन का नवीनीकरण कर उसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है. आकर्षक रूप एवं नई सुविधाओं से सुसज्जित इस कैंटीन “आहारिका” का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री प्रिय रंजन के द्वारा किया गया. इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने कैंटीन के नवीनीकरण की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि यह पहल कर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस तरह की पहल प्लांट के अन्य जोन में भी चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी. उद्घाटन अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री प्रिय रंजन ने नवीनीकरण कार्य से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस्पातकर्मी इस कैंटीन की नई सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे. नवीनीकरण के तहत कैंटीन में आधुनिक रसोई उपकरण, बेहतर बैठने की व्यवस्था, उच्च मानकों के स्वच्छता उपाय और आकर्षक मेनू की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (मानवसंसाधन) श्रीमती रितिका शुक्ला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  नरेंद्र कुमार झा द्वारा किया गया. इस आयोजन में मानव संसाधन–संकार्य (वेलफेयर) विभाग का विशेष योगदान रहा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *