बोकारो ।स्टील प्लांट की जन कल्याणकारी पहल के तहत बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 स्थित हटिया में आम जनता के लिए सार्वजनिक पेयजल सुविधा का शुभारंभ आज दिनाँक 29 सितंबर को नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह, लम्बोदर उपाध्याय, कवितेश कुमार, राजुल हरकेर्णी, आलोक चावला एवं उप महाप्रबंधक संदीप कुमार के साथ वरीय अधिशासी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
यह नई पेयजल सुविधा क्षेत्र वासियों को स्वच्छ और साफ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बोकारो स्टील प्लांट का एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
