सोनभद्र । जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले फरियादियों एवं आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

शौचालय में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा, महिला एवं पुरुष शौचालय, दो बाथरूम सहित समुचित जल व प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। यह निर्माण ओएनजीसी के सीएसआर मद से अनस्टेबल एनजीओ द्वारा कराया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
