कर्मचारियों के लिए बेहतर आवास सुविधा का एक और कदम
सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विन्ध्याचल टाउनशिप में एक नए और आधुनिक रूप से सुसज्जित बैचलर आवास ‘नवतरंग’ का उद्घाटन किया गया। इस खास अवसर पर नसका श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने रिबन काटकर भवन का उद्घाटन किया। उनके साथ ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विन्ध्याचल) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

‘नवतरंग’ में कुल 30 कमरे हैं, जो न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं बल्कि कर्मचारियों के लिए एक आरामदायक और सौम्य वातावरण भी प्रदान करते हैं। उद्घाटन से पहले विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विन्ध्याचल) सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मानव संसाधन, टीएडी और पीएंडएस विभागों के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस नई पहल की सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।