एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में डस्ट सप्रेशन हेतु मिस्ट कैनन और जल छिड़काव प्रणाली का उद्घाटन

चतरा। पर्यावरणीय स्थिरता और कोयला/राख परिवहन की सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में आज डस्ट सप्रेशन के लिए मिस्ट कैनन और परिवहन मार्ग पर जल छिड़काव प्रणाली का उद्घाटन किया गया।

इस पहल का शुभारंभ  रविंद्र शर्मा, जीएम (एफएम), और श्री नीरज रॉय, हेड ऑफ एचआर, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया, जिससे एनटीपीसी की धूल प्रदूषण को कम करने और कार्यस्थल की सुरक्षा बढ़ाने की प्रतिबद्धता को बल मिला।

मिस्ट कैनन सूक्ष्म जल कणों का छिड़काव कर हवा में मौजूद धूल को नियंत्रित करता है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होता है। वहीं, जल छिड़काव प्रणाली परिवहन मार्गों पर नियमित रूप से धूल नियंत्रण सुनिश्चित कर साफ-सुथरे और सुरक्षित संचालन में योगदान देगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *