बारा।एनटीपीसी अंता में 16 से 31 मई, 2025 की अवधि में चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का विधिवत शुभारम्भ परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
सक्सेना ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी उपस्थितजनों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और कार्यस्थल सहित आस-पास के परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, अंता की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक, जिसे उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) राजेश चुड़ासमा, मानव संसाधन प्रमुख दिलेर सिंह कुहाड़,उप महाप्रबंधक(सिविल)आशिष जैन, सहायक कमांडेंट,केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,सुभाष चन्द्र तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अम्बुज कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सीआईएसएफ के जवान उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आगामी दिनों में जागरूकता रैलियों, स्वच्छता अभियान, प्रतियोगिताएं एवं सामुदायिक सहभागिता आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे एनटीपीसी अंता का परिसर स्वच्छता के आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।