गणतंत्र दिवस के अवसर पर केन्द्रीय अस्पताल में कैंटीन और कोयला नगर में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जियलगोरा स्टेडियम, लोदना, धनबाद में आयोजित मुख्य समारोह में सीएमडी  समीरन दत्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद दोपहर में केन्द्रीय अस्पताल में सभी सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित कैंटीन का उद्घाटन किया गया। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशक (कार्मिक)  मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार, निदेशक (तकनीकी)  संजय कुमार सिंह, एवं मुख्य सतर्कता पदाधिकारी  अमन राज की गरिमामयी उपस्थित में आहारिका नाम से नवनिर्मित वातानुकूल कैंटीन  का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि सेंट्रल अस्पताल में कैंटीन सुविधा शुरु होने से अब मरीजों, उनके परिजनों और चिकित्सकों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ को खाने-पीने और नाश्ते के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल परिसर में ही खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष फरवरी 2024 में इस कैंटीन का शिलान्यस किया गया था और आज एक वर्ष से कम समय में ही संपूर्ण निर्माण और सभी जरुरी सुविधाओं के साथ इसका शुभारंभ भी हो गया है। कैंटीन में एयरकंडिशन, आरओ वाटर प्यूरीफायर, शौचालय, कॉमन हॉल, चिकित्सकों के लिए विशेष कक्ष आदि के साथ आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। कैंटीन के उद्घाटन के बाद दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बाता रमैय, नमिता सहाय, नेहा दास एवं अन्य ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण भी किया। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ठाकुर एवं अन्य डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी उपलब्ध रहे। मौके पर कार्मिक प्रबंधक विनीत सिन्हा, प्रबंधक व सिविल इंजीनियर दीपक कुमार, विद्युत व यांत्रिक विभाग के उपप्रबंधक कुमार किशन के अलावा केंद्रीय अस्पताल से संबंधित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बीसीसीएल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनभर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाम को कोयला नगर स्थित ब्लैक डायमंड क्लब में टैनिस कोर्ट का शुभारंभ किया गया। टैनिस कोर्ट का उद्घाटन सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने किया इस दौरान सभी निदेशकगण, मुख्य सतर्ता पगाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंध एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ- साथ खेलकूद जैसी कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कोयला नगर में निर्मित यह बैडमिंचन कोर्ट अंतराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया गया है।

उद्घाटन के अवसर पर पुरुष वर्ग में सीएमडी, सभी निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं डीएआईजी की टीमों के बीच मैच खेले गये। इसके साथ ही महिला वर्ग में दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बाता रमैय, नमिता सहाय, नेहा दास आदि की टीमों के बीच मैच खेले गये। इसके अलावा सभी महाप्रबंधकों एवं उनकी धर्मपत्नियों की टीमों ने भी अलग-अलग पुरुष एवं महिला वर्ग में मैच खेले है। शाम को आयोजित विशेष कार्यक्रम सभी विजेताओं एव विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीसीसीएल सीएमडी एवं उनकी टीम द्वारा दीक्षा महिला मंडल द्वारा वर्ष भर निरंतर उनके सामाजिक कार्यों के लिए एक विशेष स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। यह कार्यक्रम निदेशक कार्मिक के मार्गदर्शन में कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *