बीसीसीएल द्वारा जगजीवन नगर में निर्मित ‘बुद्ध विहार’ का उद्घाटन

सीएमडी  समीरन दत्ता द्वारा बौद्ध भिक्षुओं की उपस्थिति में किया गया भगवान बुद्ध की मूर्ति के अनावरण

धनबाद।बीसीसीएल द्वारा अपनी सामुदायिक एवं सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए जगजीवन नगर कॉलोनी में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण, बोधि वृक्ष के रोपण के साथ ही एक सुव्यवस्थित बौद्ध विहार का उद्घाटन किया गया। नव-निर्मित ‘बुद्ध विहार’ का उद्घाटन सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने बोधगया, दिल्ली और पटना से पधारे बौद्ध भिक्षुओं की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम में किया। बौद्ध विहार के उद्घाटन के साथ ही इस परिसर में स्थापित भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इस दौरान उनके साथ निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय तथा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज सहित कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा परिसर में बोधि-वृक्ष का भी रोपण किया गया, जिसे बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंत्रोच्चार और प्रार्थना के बीच संपन्न किया गया। बौद्ध विहार परिसर में एक सुव्यवस्थित ध्यान केन्द्र का भी निर्माण कराया गया है, जहां समारोह के दौरान त्रिशरण, पंचशील, बुद्ध वंदना एवं धम्म देशना जैसी आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन बौद्ध भिक्षुओं के मार्गदर्शन में किया गया। उपस्थित जन-समुदाय ने इन सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की। 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बुद्ध विहार का निर्माण बीसीसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह बौद्ध विहार आने वाले दिनों में धनबाद की एक नयी पहचान बनने के साथ ही सभी धनबाद वासियों के लिए ध्यान के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा। वहीं निदेशक मानव संसाधन मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा विकसित यह स्थल करुणा, शांति और सहिष्णुता जैसे मूल्यों के प्रचार-प्रसार का भी माध्यम बनेगा और स्थानीय निवासियों के लिए आत्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा। बीसीसीएल का यह प्रयास स्थानीय समुदायों को न केवल सुविधा देना है, बल्कि उन्हें एक ऐसा स्थल देना भी है जहां वे आत्मिक ऊर्जा से स्वयं को जोड़ सकें। 

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया एससी/एसटी एशोसिएशन (सिस्टा) के विशेष अनुरोध और पहल पर बीसीसीएल द्वारा इस भव्य बौद्ध विहार का निर्माण कराया गया। कार्यक्रम में अवसर पर महाप्रबंधक (असैनिक)अशोक कुमार,महाप्रबंधक (IR/प्रशासन)  सुरेन्द्र भूषण सहित सिस्टा के संस्थापक सदस्य  आर.एस. राम, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार कनौजिया, महासचिव अर्जुन पासवान एवं ज़ोनल अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अतिरिक्त बीसीसीएल के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *