सोनभद्र। रायपुर पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में महीनों से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामिया शिवाजी निषाद उर्फ कर्नल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस की लंबे समय से चल रही खोज को बड़ी सफलता मिली है। थाना रायपुर में दर्ज मु.अ.सं. 145/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नामजद यह आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा इनाम घोषित करते ही टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में रायपुर पुलिस उसकी लगातार तलाश में जुटी रही और 5 दिसंबर को मुखबिर की सटीक सूचना पर कुचमरवा ककराही स्थित उसके घर के सामने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
