सोनभद्र। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद की LIU (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) टीम ने आज प्रमुख और संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज, बस स्टैंड रॉबर्ट्सगंज, रेलवे स्टेशन चोपन, ओबरा डैम और अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों और आमजन से पूछताछ की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। अभियान का उद्देश्य किसी भी अवांछनीय घटना को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना था। LIU टीम ने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर सतर्कता बरती। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर दें।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
