जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में स्वामी हरसेवा नन्द पब्लिक स्कूल चुर्क में माॅक ड्रिल का हुआ आयोजान

सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में स्वामी हरसेवा नन्द पब्लिक स्कूल चुर्क में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गयाए इस दौरान अग्नि शमन विभाग, पुलिस विभाग आपदा विभाग,
स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने माॅक ड्रिल के माध्यम से गैस सिलेण्डर में आग से बचावए सी0पी0आर0 पद्धति आग बुझाने की प्रक्रियाए दुर्घटना में घायल होने पर बचाव से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का प्रदर्शन भारी संख्या में उपस्थित छात्र.छात्राओं व जनमानस के बीच किया गया।

इस अवसर पर नागरिकों को युद्धकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने हेतु प्रशिक्षित किया गयाए इस दौरान जन.जागरूकता एवं प्रशिक्षण सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को यह सिखाना कि हवाई हमले की स्थिति में स्वयं को
कैसे सुरक्षित रखें ;जैसे दृश्य जमीन पर लेटनाए खिड़कियाँ बंद करनाए सिर पर तकिया या बैग रखना ब्लैकआउट व्यवस्थाए निर्धारित समय पर पूरे जिले की बिजली बंद की जाएगी ताकि रात में दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखेए महत्वपूर्ण भवनोंध्कार्यालयों की सुरक्षा जिला मुख्यालयए थाना अस्पताल और टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों की सुरक्षा के विशेष इंतजामए घनी बस्तियों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का मॉक ड्रिल रेस्क्यू एवं प्राथमिक उपचार अभ्यास, डिफेन्स, रेड क्रॉस, एनसीसी,
एनएसएस, आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव कार्यों का प्रदर्शनए घायल नागरिकों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा पहुँचाने की
प्रक्रिया का अभ्यास माॅक ड्रिल के माध्यम से किया गया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी,अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह,अपर जिलाधिकारी;वि0ध्रा0द्ध  सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ  पवन शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *