सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर दलाल सक्रिय हैं और कार्यालयों में काम करवाने एवं जमीन खरीद-बिक्री करवाने के नाम पर लोगों को जमकर चूना लगा रहे हैं। दलालों की सक्रियता को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग उठाई हैं। दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय, छोटेलाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि दुद्धी तहसील के राजस्व न्यायालय, कार्यालय सहित रजिस्ट्री ऑफिस में काम करवाने के नाम पर लोगों को गुमराह करते हुए मोटी रकम वसूल की जा रही हैं, कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने आपको अधिवक्ता बताकर भी काम करवाने का ठेका ले ले रहे हैं। दुद्धी कचहरी में 29 सितंबर को एक अधिवक्ता ही दलाली का शिकार हो गए।
ज़ब एक विक्रेता जमीन का पैसा लेकर दूसरे दिन बैनामा के लिए उपस्थित नहीं हुआ। वो तो संयोग अच्छा था कि बैंक नेटवर्क फेल होने के कारण चेक धनराशि आहरित नहीं हो सकी, नहीं तो करीब 8 लाख रूपये का चूना लग सकता था।
हद तो तब हो गई ज़ब विक्रेता ने फोन पर अधिवक्ता को धमकाते हुए कहा कि अब मैं तुमसे चेक भी प्राप्त कर चुका हूँ और जमीन का बैनामा भी नहीं करूँगा। यदि तुम थाना पुलिस में शिकवा शिकायत करोगे तो तुम जिन्दा नहीं बचोगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। तब लाचार होकर आज प्रार्थी अपने व अपनी पत्नी के साथ विक्रेता कुंजबिहारी द्वारा किये गये छल व धन के गबन तथा दिये गये धमकी की सूचना दे रहा हूँ। और निवेदन कर रहा हूँ कि उपरोक्त विक्रयशुदा भूखण्डों के बाबत तैयार बैनामा दस्तावेज का नियमानुसार बलात पंजीकरण कराया जाना तथा काश उपरोक्त छली फाउँ कुंजबिहारी द्वारा किसी अन्य को झॉसे में लेकर उपरोक्त विक्रयशुदा भूखण्डों के बाबत कोई अन्य बैनामा दस्तावेज प्रस्तुत करे तो उसे विवादास्पद होने के कारण पंजीकरण न किया जाना तथा इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से करते हुए वैधानिक कार्यवाही किया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
