रबी की प्रमुख फसलों की सुरक्षा को लेकर किसानों को दिए गए जरूरी सुझाव

सोनभद्र। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने जनपद के किसान भाइयों से अपील की है कि रबी की प्रमुख फसलों गेहूं, राई-सरसों, मटर और आलू में लगने वाले कीट, रोग एवं खरपतवारों से बचाव के लिए नियमित निगरानी करें।उन्होंने बताया कि गेहूं में चौड़ी और संकरी पत्ती वाले खरपतवारों की समस्या आम है। इसके नियंत्रण के लिए पहली सिंचाई के 25-30 दिन बाद अनुशंसित दवाओं का छिड़काव करें। दीमक के प्रकोप की स्थिति में जैविक या रासायनिक उपचार अपनाने की सलाह दी गई है।राई-सरसों की फसल में ठंड के मौसम में माहू कीट का प्रकोप बढ़ सकता है। यदि आर्थिक क्षति स्तर से अधिक प्रकोप दिखे तो सुझाए गए कीटनाशकों का प्रयोग करें। मटर में बुकनी रोग तथा आलू में अगेती और पछेती झुलसा रोग की स्थिति में समय पर दवा का छिड़काव कर फसल को सुरक्षित किया जा सकता है। समय रहते उपचार अपनाने से किसानों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *