इफको फूलपुर इकाई में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) व कार्यकारी निदेशक(तकनीकी)को शानदार व भव्य विदाई दी गई

फूलपुर।इफको फूलपुर इकाई में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया व कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य को शानदार व भव्य विदाई दी गई। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने आईटी-बीएचयू, केमिकल ब्रांच की पढ़ाई की तथा वर्ष 1987 में एक स्नातक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में इफको कांडला इकाई में शामिल हुए और अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ वह इफको फूलपुर इकाई का नेतृत्व किया। जनवरी 2014 में आंवला ईकाई के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग में उपमहाप्रबंधक  बने और जून 2014 में स्थानांतरित होकर फूलपुर इकाई आए।  वर्ष 2015 में संयुक्त महाप्रंबधक मानव संसाधन बने तथा अप्रैल 2019 में महाप्रबंधक बने। मार्च 2021 से  फूलपुर इकाई में इकाई प्रमुख का दायित्व संभाला।  उसी वर्ष नवम्बर में कार्यकारी निदेशक बने और अप्रैल 2023 में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, मई 2023 में उन्होंने पराग्वे गणराज्य में आईएफए सम्मेलन में इफको का प्रतिनिधित्व किया।   उनके नेतृत्व में नैनो संयंत्र का सफल संचालन हुआ ।   विदाई समारोह में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) सपत्नीक विनीता कुदेशिया तथा कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य सपत्नीक रमा वैश्य के साथ मौजूद रहे। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कहा कि इफको फूलपुर इकाई में कर्मचारी मेहनती, कर्मठ तथा ईमानदार है, जिनका नेतृत्व करना सुखद पल रहा है। उन्होंने कहा इकाई का नेतृत्व करते हुए उनको सभी का साथ मिला तथा मैंने कभी किसी का अहित नहीं किया। कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य ने कहा कि सन 1994 में फूलपुर इकाई में आने लगभग 30 वर्ष तकनीकी विभाग में रह कर विभिन्न पदों पर कार्य किया तथा तकनीकी विभाग का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी विभाग के सभी अनुभागों ने उनके नेतृत्व में परस्पर सहयोग किया। संजय वैश जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में ही पूरी की।  इसके बाद उन्होंने एचबीटीआई कानपुर से बी.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग) वर्ष 1986 में पूरी करने के बाद 25 जनवरी 1988 को उन्होंने इफको कांडला यूनिट में स्नातक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में कार्य प्रारंभ किया । महाप्रबंधक व नव इकाई प्रमुख पी.के.सिंह ने कहा कि वह सबका साथ लेकर आगे बढ़ेगे तथा सबकी बातों को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया व कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य का नेतृत्व कौशल सराहनीय रहा। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया व कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य के सेवानिवृत्त होने पर आज इफको फूलपुर इकाई का एक अध्याय समाप्त हो रहा है।  इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री स्वयम् प्रकाश ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने हमेशा संस्था के हित के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने कभी किसी को सजा नहीं दी तथा किसी को नुकसान नहीं पँहुचाया। कार्यक्रम का संचालन रेखा मिश्रा ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, डॉ अनीता मिश्र, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संतोष कुमार सिंह, ए.के.गुप्ता, पवन कुमार वर्मा, डॉ सत्य प्रकाश, आर.पी.यादव, पी.के.त्रिपाठी,संदीप गोयल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव,प्रचार्य कोर्डेट डॉ डी.के.सिंह मौजूद रहे, उन्हें सम्मानित किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *