प्रयागराज।15वीं इफको अंतर इकाई क्रिकेट – वॉलीबॉल टूर्नामेंट में इफको फूलपुर इकाई की टीम ने लगातार तीसरी बार चैम्पियन बना। फ़ाइनल मुकाबले में इफको फूलपुर टीम ने इफको पारादीप टीम को 3-1 अंको से हराया, जिसमें मैच प्वांट 25-23,25-20,18-25,25-16 रहा।
मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज इफको फूलपुर इकाई की टीम के सन्नी दयाल गुप्ता रहे, जबकि इफको फूलपुर इकाई की टीम के उप कप्तान सचिन चौधरी को ‘बेस्ट स्मैशर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला। फूलपुर इकाई ने टूर्नामेंट टीम के कप्तान एम.ए.ए. सिद्दकी की अगुवाई में जीता।
15वीं इफको अंतर इकाई क्रिकेट – वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इफको कांडला गुजरात में 25 फरवरी से 02 मार्च तक चला। अंतर इकाई क्रिकेट – वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन इफको कांडला, गुजरात में सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्थानीय संस्कृति की झलक के साथ हुआ।
इफको फूलपुर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव,संजोयक शैलेश शेरकर ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस ऐतिहासिक जीत से इफको फूलपुर की टीम ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और टीम भावना का परिचय दिया, जिससे पूरे संगठन में हर्ष और गर्व का माहौल बना हुआ है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।