प्रयागराज। इफको परिवार के लिए बुधवार का दिन गौरव का क्षण रहा जब इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी का इफको सदन, नई दिल्ली में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस विशेष अवसर का आयोजन इफको कर्मचारी संघ एवं इफको अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय इफको कर्मचारी संघ के चेयरमैन बृजेश कुमार तथा अखिल भारतीय इफको अधिकारी एसोसिएशन के चेयरमैन गौरव कुमार ने प्रबन्ध निदेशक के. जे. पटेल के मार्गदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर इफको फूलपुर इकाई से कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडेय, महामंत्री विजय कुमार यादव, तथा अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी और महामंत्री स्वयम् प्रकाश ने भी हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने दिलीप संघाणी को एक सच्चे सहकारी पुरुष की उपाधि देते हुए उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और सहकारिता के प्रति समर्पण की सराहना की।
दिलीप संघाणी का इफको एवं सहकारिता आंदोलन के प्रति योगदान अद्वितीय बताया गया। अपने दूरदर्शी नेतृत्व और आजीवन सेवा के माध्यम से उन्होंने “सहकार से समृद्धि” के मंत्र को साकार किया है।
इफको परिवार ने उनके नेतृत्व पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वे श्री संघाणी के मार्गदर्शन में सहकारिता की भावना को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
