सोनभद्र। सोन संगीत फाउंडेशन व शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवार्चन कवि गोष्ठी वसंतोत्सव पर आत्म प्रकाश तिवारी के आवास पर बुधवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता कर रहे कविराज पं0 रविशंकर पांडेय विकल ओज की सशक्त कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान नवप्रवाह साहित्यिक मंच के गोपाल कुशवाहा शिक्षक मधुपुर तथा शायर जुल्फिकार हैदर खान का सारस्वत अभिनंदन किया गया। तदुपरांत दिवाकर द्विवेदी मेघ के वाणी वंदना से विधिवत आगाज हुआ। कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने अगर किसी से दगा करोगे तुझे मोहब्बत नहीं मिलेगी अगर किसी का भला करोगे वहां की जन्नत यहीं मिलेगी सुनाकर माहौल को काव्य मय बना दिया। प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट निदेशक शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र ने,,पार भव से उतरना है तुझको अगर तो फिर शिव शिव निरंतर जपो मेरे मन,, समसामयिक रचना सुनाया और शिवार्चन काव्यांजलि को सफल बनाया।सोन संगीत फाउंडेशन प्रमुख सुशील मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। संचालन अशोक तिवारी एडवोकेट ने किया। धर्मेश चैहान एडवोकेट की रचना,, आ गया ऋतुराज बसंत, पतझड़ का हो गया है अंत सुनाया और वाहवाही बटोरी। काव्य पाठ करते हुए दिलीप सिंह दीपक दयानंद दयालू प्रभात सिंह चंदेल, राधेश्याम पाल श्याम, अनमोल मणि त्रिपाठी, सुधाकर पांडेय, स्वदेश प्रेम, अरुण तिवारी, शिक्षक जयराम सोनी, राकेश शरण मिश्र आदि ने भगवान शिव व वसंत ऋतु को समर्पित काव्यांजलि सुना कर वाहवाही बटोरी और ओज करुण श्रृंगार राष्ट्रवाद लोकभाषा समरसता सद्भाव एकता अखंडता की रचनाओं से चार चांद लगा दिए। अंत में अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार कविराज पं0 रविशंकर पांडेय विकल ने अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित कर अपनी श्रेष्ठ रचनाएं सुनाकर आयोजन को विराम दिया। इस अवसर पर फारुख अली हाशमी, ऋषभ त्रिपाठी, यतीन्द्र नाथ उपाध्याय, आशीष पाठक, जयशंकर त्रिपाठी, देवानंद पांडेय, ठाकुर कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, राहुल त्रिपाठी, गोपाल बंगाली आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
