दुद्धी, सोनभद्र। पहलगाम घटना के बाद पुरे भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। पाकिस्तान के कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना ने जवाब देना भी शुरू कर दिया है तो वहीं देश के अंदर भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सोनभद्र जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया हैं और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रुकने वालों पर नजर रखी जा रही हैं।
दुद्धी तहसील मुख्यालय एवं आसपास के मुख्य स्थानों पर भी एसडीएम निखिल यादव व सीओ पीएस चंदेल के निर्देशन में कोतवाल मनोज कुमार सिंह हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने आम नागरिकों से अपील की हैं कि आपके आसपास या रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों तथा अस्पतालों आदि सार्वजनिक स्थानों पर रुकने वालों में संदिग्ध दिखें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच पड़ताल कर सके। उन्होंने होटल, रेस्तरा एवं रूम मालिकों से भी अपील किया हैं कि होटल या मकान आदि में कमरा देते समय अच्छे से जाँच पड़ताल कर लें और उनकी आई डी और मोबाइल नंबर जरूर वेरिफाई कर लें, कुछ आशंका हों तो तत्काल पुलिस की मदद ले सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।