सोनभद्र । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “कम्युनिकेशन नेटवर्क्स एंड कंप्यूटिंग” का सफल समापन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ 29 जनवरी को हुआ था, जिसमें देश और विदेश से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान संचार नेटवर्क, कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर लगभग 202 शोध पत्रों का वाचन और प्रस्तुतीकरण किया गया, जिन्हें विशेषज्ञों ने सराहा।
विशेष अतिथि के रूप में एंवेश कटिपेल्ली, वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं एआई प्रोडक्ट लीडर उपस्थित रहे। उन्होंने बुद्धिमान एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म के विकास और उनके व्यावहारिक उपयोग पर अपने अनुभव साझा किए, जिससे शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। समापन सत्र में संस्थान के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शोधकर्ताओं और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संस्थान में शोध और नवाचार को बढ़ावा देते हैं और विद्यार्थियों को वैश्विक शैक्षणिक मंच से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में डॉ. अमोद कुमार तिवारी, डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. अरुण प्रकाश, डॉ. पी. के. वर्मा, डॉ. अभिनव, डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय, डॉ. अरविंद कुमार तिवारी, डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग सेवक, डॉ. आशीष रंजन, श्री प्रशांत पांडेय, श्री सिकंदर, श्री राम ईश्वर और सुश्री कल्पना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
