सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के शीतकालीन सत्र के दौरान वर्ष 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं ने जेम की प्रतिभागी बालिकाओं के साथ एक विशेष एवं प्रेरणादायक संवाद सत्र में सहभागिता की। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने बालिकाओं को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया, अपने जीवन अनुभव साझा किए तथा जीवन की चुनौतियों का आत्मविश्वास, स्पष्टता और उद्देश्य के साथ सामना करने का संदेश दिया। इस संवाद सत्र में श्रीमती रूमा डे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर) तथा निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह सत्र बालिकाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ तथा उनके आत्मबल, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जो युवा बालिकाओं में प्रेरणा और आत्मविश्वास के संवर्धन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
