बीएसएल में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का आयोजन

बोकारो । इस्पात संयंत्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 13 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. यह मानव श्रृंखला संयंत्र के प्लांट प्लाजा रोड पर सीआरएम–III से गोल चक्कर तक बनाई गई. इस पहल का प्रमुख उद्देश्य कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता तथा सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना को सशक्त करना था.  कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त की उपस्थिति रही. उन्होंने इस्पात कर्मियों को संबोधित करते हुए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति निरंतर सजग रहने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा स्वयं एवं सहकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षाएवं अग्निशमन सेवाएँ)  बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी)  शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (रीफ्रैक्ट्रीज़)  एन. श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम) अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे. 

NTPC

प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों एवं नारों से युक्त तख्तियों के माध्यम से सुरक्षित आचरण, जिम्मेदारी और सतर्कता का संदेश दिया. उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र अपनी मूल भावना सुरक्षा सर्वप्रथम को निरंतर सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा संस्कृति का सक्रिय भागीदार बनाने हेतु सतत प्रयासरत है. सामूहिक जागरूकताऔर सहभागिता के माध्यम से संयंत्र ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर मजबूती प्रदान कर रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *