बारा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी, 2026 को एनटीपीसी अंता के चिकित्सालय में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख अनिल बवेजा द्वारा किया गया । यह शिविर विशाल नेत्र चिकित्सालय, कोटा एवं जिला अंधता निवारण समिति, बारां के सहयोग से आयोजित किया गया । यह शिविर एनटीपीसी के नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत आस-पास के ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया है । इस विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में 518 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया इनमें से 204 मरीजों को नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच के पश्चात ऑपरेशन के लिए चुना गया । मोतिया बिन्द का ऑपरेशन आई.ओ.एल./फाको विधि से अत्याधुनिक लैंस प्रत्यारोपण विशाल नेत्र चिकित्सालय, कोटा द्वारा किया जायेगा ।

इस अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबन्धक (ईएमडी) संदीप कुमार सिंह चंदेल, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन) अनिर्वाण खानरा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अम्बुज कुमार, सहायक कमाण्डेंट, केऔसुब सुभाष चन्द्र, प्रेरणा महिला मण्डल की पदाधिकारीगण एवं सदस्याओं के साथ समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।
एनटीपीसी अंता चिकित्सालय एवं नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति अनुभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से गांव-गांव जाकर इस विशाल शिविर का प्रचार-प्रसार किया गया जिसके कारण दूर दराज के गांवों से आये ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और लोगों को एनटीपीसी अंता के शिविर का हमेशा इंतजार रहता है क्योंकि इस शिविर की व्यवस्थाओं की हमेशा सरहाना की जाती रही है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
