सोनभद्र, सिंगरौली । एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 03 मार्च 2025 को प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में एक महत्वपूर्ण एचआर एंबेसडर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) ने की। बैठक में विभिन्न विभागों से चुने गए एचआर एंबेसडर्स और एचआर टीम के सदस्य शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य मानव संसाधन विभाग और अन्य विभागों के बीच संवाद को सशक्त करना, नीतियों का सही ढंग से प्रसार करना और कार्यप्रणालियों को सुव्यवस्थित करना था।
बैठक के दौरान, श्रीमती पुर्णिमा चतुर्वेदी, सीनियर मैनेजर (मानव संसाधन) ने प्रमुख एचआर नीतियों और कॉर्पोरेट सर्कुलरों के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी, जिसे राकेश अरोड़ा ने विस्तार से समझाया। इस अवसर पर एचआर एंबेसडर्स की भूमिकाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें उन्हें एचआर और कर्मचारियों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने, कर्मचारियों के प्रशिक्षण नामांकनों में मदद करने, नीतियों का पालन सुनिश्चित करने और कर्मचारी जुड़ाव कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक का समापन एचआर एंबेसडर्स के सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें उनके योगदान को सराहा गया। इन एंबेसडर्स के प्रयासों ने संगठन की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कर्मचारियों की भलाई तथा संचार में सुधार लाने में मदद की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।