एनटीपीसी मौदा में मनाई गई गांधी जयंती ,
नागपुर। एनटीपीसी मौदा ने 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत संयंत्र परिसर और टाउनशिप को स्वच्छ एवं हरित बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एनटीपीसी मौदा के हाउसकीपिंग संविदा कर्मी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी के स्वच्छता और सतत विकास के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए एनटीपीसी मौदा ने स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह के दौरान ‘गांधी से महात्मा तक’ शीर्षक पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, जिसमें महात्मा गांधी के जीवन और यात्रा को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति का उद्देश्य गांधीवादी मूल्यों को पुनर्जीवित करना और कर्मचारियों को इन सिद्धांतों को अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था, जिससे एनटीपीसी की दृष्टि — दुनिया की अग्रणी विद्युत कंपनी बनकर भारत की प्रगति को ऊर्जा प्रदान करना — साकार हो सके।
इस अवसर पर परिमल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), प्रदीप बलवंत परांजपे, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), सुनील चंद्र दास, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सभी विभागाध्यक्ष, तथा एनटीपीसी मौदा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
