बीसीसीएल सामुदायिक भवन में सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

बीसीसीएल से 24 अधिकारी एवं 241 कर्मचारियों सहित कुल 265 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में जनवरी माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोयला नगर स्थित सामुदायिक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले 24 अधिकारियों एवं मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 15 कर्मचारियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने की एवं निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजन) श मनोज कुमार अग्रवाल भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त कार्मिकों को बधाई देते हुए निदेशक (कार्मिक)  मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि आज हमारी कंपनी देश की प्रमुख कंपनियों में शामिल है यह सब आप लोगों की सेवा की बदौलत है। आप सब ने लंबे समय तक कंपनी की सेवा की है। आप बीसीसीएल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में आपको जब भी जरूरत हो कंपनी आपके साथ खड़ी है। वहीं निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी की बधाई दी और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद सभी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अलावा विभिन्न क्षेत्रों भी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन) मुख्यालय, कोयला भवन सुभाशीष रॉय, मुख्य प्रबंधक (खनन) कुसुंडा क्षेत्र बिष्णु देव प्रसाद, मुख्य प्रबंधक (खनन) बरोरा क्षेत्र कृष्णा कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन) गोविन्दपुर क्षेत्र नरेन्द्र कुमार जैसवाल, मुख्य प्रबंधक (खनन) एम.आर.एस. धनसार  अनिल कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) बस्ताकोला क्षेत्र  डॉ मनोज कुमार झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डब्लू.जे. क्षेत्र  समीरन प्रमाणिक, मुख्य प्रबंधक (सी.पी.) सी.वी.क्षेत्र  रबिन्द्र कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (खनन) : सी.वी.क्षेत्र
 साधु दास दत्ता, प्रबंधक (खनन) लोदना क्षेत्र  राम चन्द्र पॉल, प्रबंधक (सर्वे) सी.वी. क्षेत्र निर्मल मंडल, प्रबंधक (सर्वे) ई.जे. क्षेत्र  कमल नयन शरण सिंह, प्रबंधक (सर्वे) पी. बी. क्षेत्र  अशोक कुमार गंगोपाध्याय, उप प्रबंधक (खनन) सी.वी. क्षेत्र  अलोक रंजन सरकार, सहायक प्रबंधक (खनन) सी.वी. क्षेत्र एस. एन. मिश्रा, अधीनस्थ अभियंता (वि.एवं यां.) ब्लाक-II क्षेत्र
 विनोद कुमार गुप्ता, अधीनस्थ अभियंता (वि.एवं यां.) पी.बी. क्षेत्र  अर्जुन राम, अधीनस्थ अभियंता (वि.एवं यां.) ई. जे. क्षेत्र  उपेन्द्र कुमार आजाद, अधीनस्थ अभियंता (वि.एवं यां.) वाशरी डिविजन  उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अधीनस्थ अभियंता (वि.एवं यां.) पी.बी. क्षेत्र  रामदेव चौधरी, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन) कुसुंडा क्षेत्र  नगेन्द्र कुमार शर्मा, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन) कुसुंडा क्षेत्र  योगेन्द्र प्रसाद, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन) ब्लॉक-II राम दुलार सिंह, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन) गोविन्दपुर क्षेत्र मो. शहजाद खान, कार्यालय अधीक्षक विपणन एवं विक्रय (मु.) मो. नौशाद आलम, फोरमैन (मेक/उत्खनन) सिनीडीह वर्कशॉप  लालमन प्रसाद, फोरमैन इंचार्ज असैनिक -वि.एवं यां. प्रभुनाथ राम, आदेशपाल/चपरासी पर्यावरण विभाग (मु.)  कैलाश बाल्मीकि, सफाई कर्मचारी मा.सं.वि., कल्याण भवन ऋषिकेश सिंह, वरीय डी.ई.ओ ग्रेड-I वित्त विभाग (म.)  शम्भु शरण सिंह, सहायक फोरमैन (मेके/वि.एवं यां.) असैनिक  जगदीश प्रसाद, वरीय ऑटो इलेक्ट्रीशियन (वि.एवं यां.) वि.एवं यां. / सी.ए.डब्लू जयचंद्र झा, फोरमैन (मेके-वि. एवं यां) भूली नगर प्रशासन  राम कृष्णा शर्मा, सुरक्षा निरीक्षक सुरक्षा विभाग (मु.)  संजय कुमार सिन्हा, वरीय निजी सहायक सतर्कता विभाग (मु.)  काशी नाथ झा, ई.पी. फिटर ग्रेड-1 सिनीडीह वर्कशॉप दिलीप कुमार झा, कार्यालय अधीक्षक उत्खनन विभाग (मु.)मंजु चौधरी, सामान्य मजदूर मा.सं.वि., कल्याण भवन धरम रजवार, ट्राममिंग पर्यावरण विभाग (मु.) संपूर्ण बीसीसीएल से 24 अधिकारी एवं 241 कर्मचारियों सहित कुल 265 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए हैं। कार्यक्रम में सीएमओएआई के अध्यक्ष  ए. के. सिंह एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के रूप में  आशीष कुमार, राजीव बोस, दिलीप झा आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही कोयला भवन मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में कर्मचारी स्थापना विभाग, अधिकारी स्थापना विभाग, प्रशासन विभाग एवं पीएफ पेंशन विभाग का विशेष सहयोग रहा। संचालन श्री दिलीप कुमार सिंह प्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *