होली मिलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सोनभद्र। होली मिलन एवं सम्मान समारोह  का आयोजन बुधवार की शाम कस्बे के एक निजी होटल मे किया गया। जहाँ बड़े ही हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। आयोजनकर्ता वरिष्ठ समाज सेवी एवं बसपा विधानसभा प्रभारी संजय सिंह गौड़ धुर्वे रहे।उनके सौजन्य से पहली बार दुद्धी मे किसी समाज सेवी एवं बसपा पदाधिकारी द्वारा इतना भव्य सम्मान समारोह का आयोजन पत्रकारों के लिए किया था।जिसमे दुद्धी क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
 संजय सिंह धुर्वे ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पत्रकार होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया उसके लिए सभी पत्रकारों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी आये हुए दुद्धी तहसील के पत्रकारों के साथ फूलो रंगों के साथ होली खेला गया और डायरी पेन एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम का संचालन आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष फौजदार परस्ते ने किया।
   इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,शेकरार अली,बाबू राम प्रजापति मोहमद वकील, रामविचार गौतम, निर्मला देवी, राजू गुप्ता रामलाल गोंड, आशीष गुप्ता पत्रकार प्रमोद रवानी, शमीम अंसारी, उपेंद्र तिवारी, इब्राहिम खान, विष्णु अग्रहरि, देवेश मोहन, अशोक कनौजिया, मदन तिवारी, सुशील गुप्ता, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, जितेन्द्र अग्रहरि, राकेश गुप्ता, रमेश यादव, रवि सिंह, भीम जायसवाल, राजा चंद्रवंशी, श्याम अग्रहरि, मनीष कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *