;SJ 100 पहली बार पेश किया जाएगा

बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) विंग्स इंडिया 2026 में अपने बढ़ते सिविल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन करेगा, जो 28 से 31 जनवरी, 2026 तक बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद में आयोजित होने वाला है। HAL की भागीदारी का मुख्य आकर्षण H-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट, ध्रुव न्यू जेनरेशन (NG) हेलीकॉप्टर और सुपर जेट (SJ) 100 रीजनल एयरक्राफ्ट होंगे, जो इस शो के दौरान पहली बार औपचारिक रूप से पेश किए जाएंगे।
डॉ. डी के सुनील, CMD, HAL, कहते हैं, “HAL लगातार अपने सिविल एविएशन क्षेत्र का विस्तार कर रहा है और विंग्स इंडिया में ध्रुव NG, H-228 और SJ-100 की तिकड़ी का प्रदर्शन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, सिविल यूटिलिटी ऑपरेशंस और भविष्य के लिए तैयार एयरक्राफ्ट कार्यक्रमों को मजबूत करने पर हमारे केंद्रित जोर को दर्शाता है, साथ ही सिविल एविएशन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा को भी मजबूत करता है।” HAL शो के दौरान हॉल A, स्टॉल नंबर 27 में मौजूद रहेगा। पवेलियन में ध्रुव NG, H 228, H 228 एम्फीबियन, SJ 100, LUH सिविल, लाइन रिप्लेसेबल यूनिट्स (LRUs), और सिविल ऑपरेटरों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक्सेसरीज़ के स्केल मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
HAL स्टॉल पर एक प्रमुख आकर्षण ध्रुव NG, H 228, SJ100 और SJ100 ऑरस (बिजनेस जेट) का स्टैटिक डिस्प्ले होगा। HAL “मेक इन इंडिया” क्षमताओं को मजबूत करने के लिए SJ 100 एयरक्राफ्ट के निर्माण के लिए यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC), रूस के साथ सहयोग कर रहा है। स्टैटिक डिस्प्ले के साथ ध्रुव NG और H 228 की कस्टमर डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट्स भी होंगी, जो एयरक्राफ्ट के वास्तविक प्रदर्शन, सुरक्षा और परिचालन बहुमुखी प्रतिभा को दिखाएंगी। HAL स्टॉल पर एविएशन कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज़ और MRO गतिविधियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए डिजिटल प्रोडक्ट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। शो के दौरान विभिन्न उद्योग भागीदारों के साथ MoU पर हस्ताक्षर करने की योजना है। विंग्स इंडिया 2026 में HAL की मौजूदगी एविएशन वैल्यू चेन में एक भरोसेमंद पार्टनर के तौर पर उसकी भूमिका को पक्का करती है, जो भारत की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए UDAN स्कीम और ‘मेक इन इंडिया’ पॉलिसी को सपोर्ट करती है। HAL इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स, OEMs और ऑपरेटर्स को HAL पवेलियन में आने, उसकी टेक्नोलॉजी देखने और सहयोग के मौकों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
