करीमनगर । शनिवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एनटीपीसी रामागुंडम में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला दो सत्रों में संपन्न हुई, जिसका संचालन केवल कृष्ण, वैज्ञानिक , राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) , राजभाषा विभाग , गृह मंत्रालय ने किया।


कार्यक्रम का प्रथम सत्र स्थानीय पत्रकारों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें आधुनिक युग में हिंदी के साफ्टवेयर , जिसे राजभाषा विभाग एवं गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए , से संबन्धित जानकारी दी गई । पत्रकारों ने कार्यशाला के फ़ैकल्टि को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह का प्रेक्टिकल ज्ञान पहली बार उन्हे दिया गया । जिससे हम दक्षिण भाषी को हिन्दी में प्रभावी रूप से पत्रकारिता करने मेंआसानी होगी ।
द्वितीय सत्र एनटीपीसी रामागुंडम के साइट प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया, जो कार्यकारी निदेशक महोदय श्री चंदन कुमार सामंता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस सत्र में कार्यालयीन एवं तकनीकी कार्यों में हिंदी के व्यावहारिक और प्रेक्टिकल ज्ञान (माइक्रो सॉफ्ट और मोबाइल ) पर जानकारी दी गई । जिसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहा गया । यह आयोजन एनटीपीसी रामागुंडम में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
