बीसीसीएल द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत डीएवी कोयला नगर में विद्यार्थियों के लिए हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में 14 से 28 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 24 सितम्बर को डीएवी कोयला नगर में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को शामिल किया गया।
प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रबंधक (राजभाषा) बीसीसीएल उदयवीर सिंह ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति रुचि, लगाव और आत्मीयता को बढ़ाती हैं तथा भाषा दक्षता और ज्ञान-विस्तार का महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध होती हैं।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनकी जीवनी के वाचन के साथ हुई। उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रकवि श्री दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में डीएवी कोयला नगर की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी सनिद्धि प्रिया ने ‘गर्व करो निज भाषा पर’ शीर्षक से अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया। इसके उपरांत प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में धनबाद के 10 से अधिक विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान, प्रतिभा और भाषा कौशल का परिचय दिया।
पखवाड़े के अंतर्गत बीसीसीएल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे आत्मविश्वास तथा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ। पखवाड़े का समापन 27 सितम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हिंदी विषय में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अवसर पर डीएवी की ओर से प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव, शिक्षक-प्रभारी ए. पात्रा, हिंदी शिक्षक डी.के सिन्हा सहित बीसीसीएल राजभाषा विभाग के महेंद्र कुमार सिंह, अनिरुद्ध नोनिया, श्रीमती वंदना देवी एवं अन्य उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
