एनटीपीसी कोलडैम में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन

विलासपुर।एनटीपीसी कोलडैम में 14 सितम्बर 2025 से आरंभ हुए हिंदी पखवाड़े का सफल समापन 29 सितम्बर को भव्य अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  सुभाष ठाकुर एवं संगिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ठाकुर ने मानव संसाधन प्रमुख  उमेश कुमार, सभी विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि — शंभू शिखर, गजेन्द्र प्रियांशु, राजेंद्र चेतन, चेतन चर्चित और राजेश अग्रवाल — ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। कवियों ने अपने हास्यपूर्ण अंदाज़ से पूरे माहौल को हँसी-खुशी से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने कविताओं का खूब आनंद लिया और तालियों की गूंज से कवियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न साहित्यिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें स्वरचित कविता पाठ, चित्र से कहानी, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम शामिल थे। इन गतिविधियों में सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की|

समापन समारोह के दौरान, पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया।

एनटीपीसी कोलडैम समय-समय पर ऐसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से न केवल कर्मचारियों और उनके परिवारों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि कार्यस्थल को भी रचनात्मक एवं उत्साहपूर्ण बनाए रखने में योगदान कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *