अंबेडकरनगर।हिंदी पखवाड़ा-2025 समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 29 सितम्बर 2025 को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ शाम 7:30 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा, गरिमा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा तथा सभी महाप्रबंधकों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
महाप्रबंधक (सतर्कता) एस.सी. सिंह ने सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला और राजभाषा प्रभारी श्री वरुण सोनी ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) श्री धीरज सक्सेना ने ओजस्वी कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (रसायन)नीरज रस्तोगी ने किया।
एनटीपीसी परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों, परिजनों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
