हिंदी हमारी एकता और अखण्डता को प्रदर्शित करती है इसलिए पूरे देश में इसकी स्वीकार्यता है – हरीश दुहन

एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

विलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15 सितम्बर 2025 को ’’राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह’’ अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  हरीश दुहन की अध्यक्षता, निदेशक (मानव संसाधन)  बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी  हिमांशु जैन के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। राजभाषा पखवाड़ा का यह आयोजन एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने हिंदी हमें एकसूत्र में पिरोने का कार्य करती है। हिंदी के उन्नयन के लिए उच्च स्तर से जो निर्देश प्राप्त होते हैं उसका अक्षरशः पालन करें। हिंदी सरल, सुगम, सुबोध, संपर्क व रोजगार की भाषा है इसलिए पूरे देश में इसकी स्वीकार्यता है और यह हमारी एकता और अखण्डता को प्रदर्शित करती है।  इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी , केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री  सतीश चन्द्र दुबे एवं चेयरमेन कोल इण्डिया पीएम प्रसाद के संदेशों का पठन किया गया। 

14 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में हिंदी पत्र व टिप्पण लेखन, हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन, गृहणियों हेतु हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, कम्प्यूटर आधारित हिंदी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता, हिंदी भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

पखवाड़ा के पहले दिन हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता का मुख्यालय में आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *