दर्लिपाली । एनटीपीसी दर्लिपाली परियोजना में 15 सितंबर को हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ प्रशासनिक भवन में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फैज़ तैय्यब, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी को कार्य और व्यवहार की भाषा बनाने तथा अधिक से अधिक सरकारी कार्य हिंदी में करने की शपथ दिलाई। पखवाड़े के पहले दिन ई-8 स्तर से ऊपर के अधिकारियों के लिए प्रशासनिक एवं विद्युत हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता और कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रचार-प्रसार विषयक नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आगामी दिनों में राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
